Homeराज्य की खबरेंजयपुर में युवक की हत्या पर बवाल,हिरासत में 12 लोग;सरकार ने किया...

जयपुर में युवक की हत्या पर बवाल,हिरासत में 12 लोग;सरकार ने किया 50 लाख मुआवजे का ऐलान

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के सुभाष चौक इलाके में एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला गया। लोग रॉड और डंडे से उसके ऊपर तब तक वार करते रहे जब तक वो बुरी तरह लहूलुहान नहीं हो गया। सीसीटीवी में इस घटना की तस्वीरें कैद हो गईं जो लोगों की बेरहमी की पूरी गवाही दे रही हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लोग युवक को बेरहमी से पीट रहे थे। उसके हाथ,पैर और सिर पर ताबड़तोड़ वार किए जा रहे थे। हत्या के बाद इंसाफ की मांग को लेकर जयपुर में मृतक के परिजनों ने बवाल काटा और सड़क जाम की। पुलिस इस मामले में 12 लोगों को हिरासत में ले चुकी है। इस बीच,राजस्थान सरकार ने मृतक के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।

युवक की पीट-पीटकर हत्या
सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि लोग इस युवक को बुरी तरह पीटने लगे। इस युवक ने ऐसा क्या किया कि लोग इतने आक्रोशित हो गए और उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, ये पूरा मामला बाइक टच होने को लेकर उपजे विवाद में गाली-गलौज को लेकर हुए झगड़े का है।

इस बात पर हुआ था विवाद
बता दें कि लड़का बाइक लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक दूसरी बाइक से टच हो गई। बाइक टच होने की बात को लेकर दोनों युवकों में तनातनी होने के साथ गाली-गलौज हो गई। वहां खड़े बुजुर्ग ने दोनों को गाली-गलौज करने से मना किया। इस बात को लेकर लड़के की वहां खड़े लोगों से कहासुनी हो गई।

इसे भी पढ़े   देहरादून से पंत को किया जाएगा एयरलिफ्ट,मुंबई के इस अस्पताल में होंगे भर्ती

पिटाई से हो गई लड़के की मौत
आरोप है कि इसके बाद लड़का गाली-गलौज करने लगा,जिससे गुस्साए लोगों ने लड़के को डंडे-सरिये से पीटना शुरू कर दिया। उसे पैर-सिर पर ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया,जिससे उसकी मौत हो गई।

फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। इलाके में तनाव ना बिगड़े इसके लिए कई थानों की फोर्स, एसटीएफ और आलाधिकारी घटनास्थल के आसपास नजर रखे हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img