चलती बस में Heart Attack से गई 32 साल के युवक की जान
नई दिल्ली। देशभर में पिछले कुछ समय से लगातार हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा पड़ने के मामले सामने आ रहे हैं। कोई चलते-चलते गिर पड़ रहा है तो किसी की हंसते-नाचते जान चली जा रही है। ऐसा ही ताजा मामला यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस से सामने आया है। दरअसल,बीती मंगलवार रात एक 32 साल के युवक को चलती बस में दिल का दौरा पड़ा और उसकी वहीं मौके पर ही मौत हो गई। ऐसे मे आपको उन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए जो जानलेवा हार्ट अटैक की वजह बन रहे हैं।
कई कोशिशों के बाद भी नहीं बच सका युवक
मिली जानकारी के मुताबिक चलती बस में हार्ट अटैक का शिकार होने वाला युवक मध्य प्रदेश के दमोह का रहने वाला था और गुड़गांव में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। बीती मंगलवार को वो अपने घर जा रहा था। जब उसकी बस यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंची तो अचानक उसके सीने में दर्द शुरू हुआ। जिसके बाद यात्रियों ने बस रुकवाया, उसको पानी पिलाया, हाथ पैर में मालिश की लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ती गई और वहीं उसकी मौत हो गई। आइए जानते हैं कैसे इससे बचें।
हार्ट अटैक के पहले शरीर देता है कई संकेत
क्या आप जानते हैं कि दिल का दौरा पड़ने से पहले लोगों का शरीर कई संकेत देता है जिसे लोग नजरअंदाज कर देते हैं और बाद में यहीं उनकी जान के लिए खतरा बन जाता है ऐसे में उन लक्षणों को कभी भी अनदेखा न करें। आइए जानते हैं हार्ट अटैक से पहले शरीर में कौन-कौन से बदलाव होते हैं।
हार्ट अटैक के लक्षण
दिल का दौरा यानि हार्ट अटैक पड़ने का सबसे आम लक्षण सीने में दर्द और बेचैनी का होना होता है। जब भी आपको ऐसा कुछ महसूस हो तो एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
अगर आपको सीने में जकड़न, भारीपन और कुछ दबाव सा महसूस हो तो ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। ये हार्ट अटैक के शुरूआती लक्षण हो सकते हैं।
हृदय रोगों के सामान्य जोखिम कारण अनहेल्दी डाइट, कम फिजिकल एक्टिविटी शराब का ज्यादा सेवन, हाई ब्लड प्रेशर, बढ़ा हुआ ब्लड शुगर,अधिक वजन और मोटापा है।
इसके अलावा हार्ट अटैक के सामान्य लक्षणों में सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, गर्दन, पीठ, बांह या कंधे में दर्द, जी मिचलाना, सिर घूमना या चक्कर आना, थकान, सीने में जलन, अपच, ठंडा पसीना आना जैसे कई लक्षण शामिल हैं।
अगर आपको इनमें से कुछ भी महसूस हो और तकलीफ बढ़ जाए उससे पहले ही आप डॉक्टर को दिखा लें।