60 सेकेंड में 62 की मौत,वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

60 सेकेंड में 62 की मौत,वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। 60 सेकेंड…..17 हजार फीट की उंचाई और प्लेन क्रैश और 62 लोगों की मौत। इस खबर के आते ही पूरा देश शोक में डूब गया। विमान हादसे की पड़ताल करें तो हादसे का शिकार हुई फ्लाइट ब्राजील के आसमान में काफी उंचाई पर उड़ रही थी, लेकिन प्लेन आगे नहीं बढ़ रहा था। वोएपास एयरलाइन के इस विमान में 58 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। अचानक वो हवाई जहाज गोल-गोल घूमकर किसी खिलौने की तरह नीचे गिर जाता है। इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोग जिंदा जल गये। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हादसे के बाद 62 लोगों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। इस हादसे का वीडियो जिसने भी देखा उसका दिल दहल गया।


वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान हवा में गोते लगा रहा है और सीधे जमीन की ओर नीचे आ रहा है। एक…….दो……तीन……चार…और पांचवीं बार गोता लगाने के बाद विमान सीधे जमीन पर गिरता है। और उसके बाद उठता है धुएं का ऊंचा गुबार, जिसके बाद अनहोनी का कुछ-कुछ अंदाजा हो जाता है। हादसे के बाद की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान पूरी तरह से तहस नहस हो चुका है। हादसे के बाद आग लगने और विस्फोट से शव इधर उधर बिखरे पड़े हैं।

ट्रैकिंग डेटा के मुताबिक क्रैश से 90 सेकेंड बाद ही उंचाई पर जाना छोड़ दिया था। प्लेन 17 हजार फीट की उंचाई पर उड़ रहा था जो महज 60 सेकेंड यानी एक मिनट के अंदर जमीन टकराया और उसमें भीषण आग लग गई। ब्राजील के समय के मुताबिक दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर प्लेन सिग्नल गायब हो गया था। ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के विन्हेडो शहर में विमान जब जमीन पर गिरा तो कई घरों को भी नुकसान पहुंचा। हादसे के वक्त एक व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में हादसे की तस्वीरें कैद कर ली थीं, वो अब वायरल हो रही है।

इसे भी पढ़े   ओडिशा के बालासोर मे हुए दर्दनाक हादसे के बाद एक और ट्रेन डिरेल,मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *