क्यूं चर्चा में है निसान की ये मजबूत कार? जिसकी सलमान खान ने की थी सवारी

क्यूं चर्चा में है निसान की ये मजबूत कार? जिसकी सलमान खान ने की थी सवारी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली | हाल ही में सलमान खान को निसान की नई इंपोर्टेड कार की सवारी करत हुए देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्लेम किया जा रहा है कि ये एडवांस बुलेट प्रूफ कार है।

जानिए क्यों चर्चा में है ये एडवांस कार?
रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता सलमान खान के घर एक बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल लक्जरी एसयूवी आई है। सलमान को इस महीने की शुरुआत में मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के भव्य उद्घाटन के अवसर पर अपनी इस नई कार की सवारी करते हुए देखा गया था, तब से ये कार काफी चर्चा में बनी हुई है।

पहले Toyota Land Cruiser LC200 की करते थे सवारी
नई निसान पेट्रोल बुलेटप्रूफ टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 की जगह लेती है, जिसे अभिनेता पहले इस्तेमाल करते थे। जिस गाड़ी से सलमान खान को उतरते हुए देखा गया है उसकी बिक्री इंडियन मार्केट में नहीं है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस गाड़ी को कस्टमाइज करके प्राइवेट तरीके से इंपोर्ट किया गया है।

बुलेटप्रूफिंग के लिए बेस्ट है ये कार
निसान पेट्रोल मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में काफी लोकप्रिय है। खासतौर पर लोग इस अपने जरुरत के अनुसार कस्टमाइज बुलेटप्रूफिंग करवाते हैं। बुलेटप्रूफिंग के मामले में इस गाड़ी को सबसे अच्छे विकल्पों में से एक के रूप में जाना जाता है।

इस गाड़ी की डिटेल में जानकारी नहीं है, लेकिन निसान पेट्रोल के बी6 या बी7 स्तरों की सेफ्टी के साथ आने की उम्मीद है, जो कि अधिकांश निजी सुरक्षा कंपनियां पेट्रोल पर बुलेटप्रूफ ग्लास को रेट्रोफिटिंग करवाते हैं और अपनी जरूरतों के हिसाब इसको कस्टमाइज करते हैं। इसमें इतने एडवांस ग्लास लगाए जाते हैं, जिसपर हाइ पावर वाली गोलियों का भी असर नहीं होता है।

इसे भी पढ़े   लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 10 टारगेट में सलमान थे सबसे ऊपर

बी6 लेवल में 41एमएम के मोट ग्लास लगाए जाते हैं, बी 7 लेवल में 78 मिमी ग्लास के साथ आर्मर-पियर्सिंग राउंड से सेफ्टी प्रोवाइड करवाया जाता है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *