अहमदाबाद में इमारत की 7वीं मंजिल में लगी भीषण आग, एक बच्ची की मौत

ख़बर को शेयर करे

अहमदाबाद । गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। शाहीबाग इलाके में स्थित एक इमारत की सातवीं मंजिल में भीषण आग लग गई।

इमारत में आग लगने से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है। दमकल की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर आग बुझाने में जुटी हुई है, लेकिन अब तक आग को बुझाया नहीं जा सका है। वहीं कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। लोग घर की खिड़कियों से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं।

नाबालिग की दर्दनाक मौत
बता दें कि अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके में ऑर्किड ग्रीन फ्लैट्स की सातवीं मंजिल पर ये भीषण आग लगी। आग लगने के बाद एक परिवार के 5 सदस्य घर से निकल गए थे लेकिन एक नाबालिग घर में ही फंसी हुई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद नाबालिग को जिंदा बाहर निकाल लिया लेकिन गंभीर रूप से झुलसने के कारण नाबालिग की मौत हो गई।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चला
दमकल की टीम रस्सी के सहारे आठवीं मंजिल पर पहुंचकर सातवीं मंजिल पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर नाबालिग को बाहर निकाला। नाबालिग को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से झुलसने के कारण उसकी मौत हो गई। बता दें कि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

दमकल की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद
आग की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। घटना में 4 लोग तो बाहर निकल गए लेकिन 1 नाबालिग की मौत हो गई।

इसे भी पढ़े   'UPA ने पूरा एक दशक बर्बाद किया,क्योंकि…' भ्रष्टाचार पर विपक्ष को निर्मला सीतारमण का जवाब

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *