पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने इनामिया अपराधी को किया गिरफ्तार

पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने इनामिया अपराधी को किया गिरफ्तार
ख़बर को शेयर करे

देवरिया (जनवार्ता)। स्थानीय पुलिस एवं एसटीएफ को रु 25,000 के इनामिया अपराधी लक्ष्मण यादव पुत्र रमाशंकर यादव साकीम रुस्तम बहितरी थाना बनकटा जिला देवरिया को स्थानीय पुलिस एवं एसटीएफ के टीम द्वारा गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। प्राप्त समाचार के मुताबिक पुलिस अधीक्षक देवरिया के द्वारा जिले में निरंतर चलाए जा रहे वांछित एवं इनामिया अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ अभियान को अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया के कुशल नेतृत्व एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी के कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जाने के क्रम में स्थानीय बनकटा पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।08 अगस्त 024 गुरुवार को वांछित अभियुक्त गण के गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ टीम प्रभारी निरीक्षक बेद प्रकाश श्रीवास्तव मय हमराह हे 0 का 0 कविंद्र सहनी ,हे 0 का 0 मृत्युंजय सिंह,,हे 0 का 0 चालक सुरेश कुमार, रुस्तम बहियारी प्राथमिक विद्यालय पर मौजूद थे कि थाना स्थानीय के वरिष्ठ उप निरीक्षक जयप्रकाश दुबे मय हमराह का 0 सज्जन चौहान, का 0 प्रवीण यादव, का 0 सूरज राम,(चालक) रुस्तम बहियारी प्राथमिक विद्यालय पर मिले जो आपस में जुर्म जरायम पर अपराधियों के धर पकड़ पर बात चीत कर रहे थे कि मुखबिर खास के सूचना पर था0 स्था0 पर पंजीकृत मुकामी अपराध सं0 120/2024 धारा 395, 354 ख ,412 भा0 द0 वि0 से संबंधित शेष वांछित अभियुक्त व थाना स्थानीय के उपरोक्त 25,000 रु 0 के लक्ष्मण यादव पुत्र रमाशंकर यादव उम्र करीब 26 वर्ष निवासी रुस्तम बिहार थाना बनकटा जनपद देवरिया, को संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम के दक्षिण तरफ स्थित बाग के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय को रवाना किया गया है जिस पर कुल 12 अभियोग पंजीकृत हैं।

इसे भी पढ़े   ऑफ शोल्डर टॉप में निक्की तम्बोली ने फिर दिखाया बदन,देखकर लोगों ने थाम ली सांसें

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *