महाकुंभ मेले में फिर लगी भयानक आग,झूंसी छतनाग घाट के पास करीब 15 टेंट जलकर राख
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेले में एक बार फिर भयानक आग की घटना सामने आई है। यहां गुरुवार को मेले के बाहरी क्षेत्र में बनाई गई टेंट सिटी में भीषण आग लग गई। झूंसी छतनाग घाट के नागेश्वर घाट सेक्टर 22 के पास आग लगने की सूचना मिली है। करीब 15 टेंट जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर जैसे-तैसे काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है।
महाकुंभ में गुरुवार को लगी आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि 15 टेंट में आग लगी हुई थी। रोड ठीक नहीं थी, इसलिए मौके पर पहुंचने में थोड़ा टाइम लगा। ये टेंट बिना अनुमति के लगाए गए थे। इसकी सूचना भी नजदीकी पुलिस चौकी को दे दी गई है। बता दें कि इससे पहले 19 जनवरी को भी महाकुंभ में आग लगी थी। इसमें गीता प्रेस के शिविर समेत काफी संख्या में टेंट जल गए थे। तब कुछ लोगों के घायल होने की सूचना भी सामने आई थी। वहीं हाल में भगदड़ की घटना से हड़कंप मचा हुआ है।
भगदड़ में कई लोगों की हुई मौत
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर बड़ा हादसा हो चुका है। महाकुंभ भगदड़ में करीब 30 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही 60 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई। घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं योगी सरकार ने मृत लोगों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया। साथ ही प्रयागराज महाकुंभ मेले में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं।