Homeराज्य की खबरेंकानपुर में छात्र से टीचर की अश्लील चैट और धर्मांतरण की कोशिश...

कानपुर में छात्र से टीचर की अश्लील चैट और धर्मांतरण की कोशिश पर बवाल,ABVP का प्रदर्शन

कानपुर। यूपी के कानपुर में एक मिशनरी स्कूल में कथित रूप से दसवीं के छात्र पर स्कूल की टीचर द्वारा कथित रूप से धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। छात्र के परिजनों का आरोप है कि उन्हें अपने बच्चे के मोबाइल में टीचर के साथ अश्लील चैट और तस्वीर मिली हैं। साथ ही टीचर द्वारा उनके बच्चे को बरगलाकर उसकी चोटी काट दी गई।

परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन से शिकायत के बाद भी टीचर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले ने जब तूल पकड़ा तो सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मामले के विरोध में जुलूस निकाला। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता स्कूल की तरफ जा रहे थे। इससे पहले पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिस पर कार्यकर्ताओ ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया।

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
पुलिस ने अभी तक इस मामले में केस नहीं दर्ज किया है। वहीं कार्यकर्ता टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। टीचर द्वारा छात्र से अश्लील चैट भी किए गए हैं इसकी भी जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल में छात्रों को कलावा बांधना और टीका लगाना भी प्रतिबंधित है। सारे सबूत होने के बाद भी पुलिस केस नहीं दर्ज कर रही है।

चर्च में बच्चे की चोटी काट दी
पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि जब घर में पत्नी पूजा करते समय घंटी बजाती है तो उनके बच्चे को बहुत दिक्कत होने लगी और धीरे धीरे कर उसने पूजा पाठ से मन हटा लिया। कई बार बात की तो उसने कुछ नहीं बताया,जब बार बार पूछा गया तो उसने बताया कि करीब 4 माह पहले टीचर ने उसे चर्च में बुलाया था जहां बाद में उसकी चोटी काट दी थी।

इसे भी पढ़े   सीएम योगी बोले- ज‍िस अतीक पर उमेश के पर‍िवार ने दर्ज कराया मुकदमा वो सपा सरकार से पोष‍ित माफ‍िया

छात्र के पिता ने बताया कि जब स्कूल में इस बात की शिकायत की तो टीचर ने कहा कि बच्चे ने उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया था। इसके बाद उसने खुद से यह मैसेज भेजे। जब मामले की शिकायत पुलिस से की तो स्कूल की तरफ से उनके ऊपर मामले को खत्म करने का दबाव डाला गया,लेकिन पुलिस ने मामले में कोई एक्शन नहीं लिया।

स्कूल प्रशासन ने मामले पर दी ये सफाई
मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन ने चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया से बातचीत की. स्कूल के प्रिंसिपल वाल्टर डिसिल्वा ने कहा कि टीचर करीब 37 वर्षों से स्कूल में पढ़ाई करा रही है जल्द ही उनका रिटायरमेंट भी होने वाला है, उनकी उम्र करीब 60 साल होने वाली है। कभी पहले ऐसी कोई भी शिकायत नहीं आई है,लेकिन उनकी जो बात है वो भी सामने आनी चाहिए. अगर अन्य कोई चीजें है तो उनकी जांच पुलिस कर रही है वो खुद सामने आ जाएंगी। आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया है।

अश्लील चैट और धर्मांतरण की कोशिश का आरोप
दरअसल बीते दिनों कैंट स्थित एक मिशनरी स्कूल में क्लास 10 के छात्र के पिता का आरोप है कि स्कूल की महिला टीचर ने उनके बेटे को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसका ब्रेन वॉश कर उसके धर्म परिवर्तन का प्रयास किया। बेटा हमेशा मोबाइल में छुपकर चैटिंग करता था। एक दिन शक होने पर उसका मोबाइल फोन छीनकर देखा तो वो टीचर से चैट कर रहा था।

देखने पर पता लगा कि उसमें अश्लील फोटो और चैटिंग थी जो बच्चे की क्लास टीचर ने भेजे थे। इस मामले में एडीसीपी आकाश पटेल ने कहा कि शिक्षिका पर जो आरोप लगे हैं उनकी जांच चल रही है,सभी पक्षों से साक्ष्य लेकर विस्तृत जांच की जा रही है। जांच के बाद तथ्यों पर आगे कार्रवाई की जायेगी।

इसे भी पढ़े   झुनझुनवाला ने घटाई इस कंपनी से हिस्सेदारी,निवेशकों को हुआ नुकसान
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img