वृद्ध महिला की हत्या का आरोपित गिरफ्तार

वृद्ध महिला की हत्या का आरोपित गिरफ्तार
ख़बर को शेयर करे

मऊ। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के बुधवार को थाना सरायलंखसी पुलिस को काफी अहम सफलता हाथ लगा। छह दिन पूर्व थाना सरायलखंसी क्षेत्र अंतर्गत हरपुर लोकईकापुरा गांव में 58 वर्षीय बुजुर्ग का गला दबाकर की गई हत्या के मामले में सलाहाबाद मोड के पास से पुलिस टीम ने दबिश देकर हत्या अभियुक्त प्रदीप कहार पुत्र स्व. विजयमल कहार निवासी लक्खुपुर मुसहरिया थाना सरायलखंसी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम की कड़ी पूछताछ में हत्यारोपित ने बताया कि उसने तंत्र मंत्र का झांसा देकर सोने के आभूषण वृद्ध महिला से ले लिया था। वृद्ध महिला कई दिनों से उससे सोने का आभूषण मांग रही थी। आभूषण मांगने के कारण ही उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

बताते चलें कि भदोही जिला कारागार में सिपाही के पद पर तैनात सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव का मकान हरपुर गांव से बाहर जेल रोड पर है। मकान में उसकी 58 वर्षीया मां गीता श्रीवास्तव अकेली रहती थी। सिपाही सूर्य प्रकाश अपनी पत्नी व बच्चों के साथ भदोही में रहते हैं। एक सप्ताह पूर्व 26 मई की सुबह जब उसने मां के मोबाइल पर फोन किया तो रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद वह भदोही से रवाना हो गया। दोपहर करीब 12 बजे जब वह घर पहुंचा तो काफी देर तक दरवाजा खुलवाने के बाद अंदर से आवाज नहीं आई थी। सिपाही पुत्र ने इसकी सूचना तत्काल जनपद के पुलिस उच्चाधिकारियों को दी थी। सूचना पाते ही काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस टीम के सदस्यों ने जब घर का दरवाजा खोला तो गीता देवी का शव कमरे में पड़ा हुआ मिला था। उनका चेहरा कम्बल एवं तकिया से ढका हुआ था। साथ ही साथ घर में रखा उनका मोबाइल फोन, नगदी, आभूषण समेत लाखों रुपए का सामान भी गायब था। पुलिस टीम के अनुसार चोरों ने महिला की गला दबाकर हत्या करके चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस टीम महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस टीम द्वारा काफी गहनता के साथ घर की जांच पड़ताल किया गया, लेकिन हत्यारों का कोई विशेष सुराग नहीं मिल सका था।

इसे भी पढ़े   फांसी लगा लूं', अक्षरा एमएमएस पर तोड़ी चुप्पी, कहा-गैंग चाहती है मैं आकांक्षा दुबे बन जाऊं

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *