बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
ख़बर को शेयर करे

मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा/ओवरलोडिंग एवं स्कूली बसों के फिटनेस के संबंध में पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कैम्प कार्यालय पर संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। साथ ही स्कूली बसों के फिटनेस की जांच कराने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना में कुल मृत व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटना ज्यादा हुई है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गलत नंबर प्लेट लगाकर खनन करने वाली गाड़ी एवं ओवरलोडिंग गाड़ियों के बारे में जानकारी लेते हुए गलत नंबर प्लेट लगाकर खनन करने वाली गाड़ियों एवं ओवरलोड गाड़ियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से सड़क सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण कितने वाहन चालकों को दिया गया, इसके बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने खनन जनपद जैसे सोनभद्र, मिर्जापुर वाले क्षेत्र से जो गाड़ियां खनन सामग्री लेकर अपने जनपद के जिस क्षेत्र से होकर जाती हैं,वहां सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खनिज के कितनी गाड़ियों को पकड़ा गया एवं कितने के विरुद्ध चालान हुआ इसके बारे में भी जानकारी ली। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि खनिज एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध 605 वाहनों का चालान किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने ई-चालान एवं ई-सिस्टम के माध्यम से प्रचार-प्रसार के बारे में भी जानकारी ली। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, उप जिलाधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   Budhwar Ganesh Aarti: बुधवार के दिन करें प्रथम पूज्य गणेश जी की आरती, मिट जाएंगे सारे कष्ट

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *