Tuesday, March 28, 2023
spot_img
Homeराज्य की खबरेंनिवेशकों का भरोसा जीतने के लिए अमेरिका-यूरोप में होगा अडानी समूह का...

निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए अमेरिका-यूरोप में होगा अडानी समूह का फिक्स्ड इनकम इंवेस्टर्स रोडशो

नई दिल्ली। एशियाई देशों में सफलतापूर्वक रोडशो करने के बाद अब अडानी समूह अमेरिका,लंदन और खाड़ी के देशों में इसी महीने फिक्स्ड इनकम इंवेस्टर्स रोडशो करने जा रहा है। हिंडनबर्ग रिसर्च के रिपोर्ट के आने के बाद निवेशकों के भरोसे को जीतने के मकसद से समूह के रोडशो करने की तैयारी में है।

रॉयटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक 7 मार्च से लेकर 15 मार्च के बीच ये रोडशो आयोजित किया जाएगा जिसमें ग्रुप के चीफ फाइनैंशियल ऑफिसर जुगशिंदर सिंह शिरकत करेंगे। इससे पहले समूह से सिंगापुर और हांग कांग में रोडशो इस हफ्ते किया है। जिसके बाद समूह के शेयरों में गिरावट पर ब्रेक लगी है और बीते तीन दिनों से अडानी समूह के सभी 10 शेयरों में तेजी जारी है।

गुरुवार को ही समूह ने ये जानकारी दी कि नगदी जुटाने के लिए अडानी समूह ने अपनी चार कंपनियों के शेयर्स ब्लॉक डील में बेचकर कुल 15,446 करोड़ रुपये जुटाये हैं। कंपनी ने बताया कि उसने ये शेयर अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स को ब्लॉक डील में बेचे हैं। समूह ने चार सब्सिडियरी कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड,अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी इंटरप्राइजेज केके शेयर्स ब्लॉक डील में जीक्यूजी पार्टनर्स को बेचे हैं।

दरअसल 24 जनवरी 2022 को शार्टसेलर हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के बाद अडानी समूह के लिस्टेड कंपनियों के शेयर औंधे मुंह जा गिरे। समूह का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपये से घटकर 7 लाख करोड़ रुपये के करीब आ गया। यानि 12 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप इस रिसर्च रिपोर्ट के चलते घट गया। ऐसे में निवेशकों का भरोसा जीतने और समूह की छवि को पहुंचे नुकसान की भरपाई करने के लिए अब अडानी समूह अमेरिका के अलग अलग शहरों और यूरोप में भी रोड शो करने का प्लान है।

दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में हिंडनबर्ग के आरोपों की जांच करने के लिए कमिटी बना दी है जिसे दो महीने के भीतर कोर्ट को रिपोर्ट सौंपना है। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सत्य की जीत होगी। बाजार को उम्मीद है कि इस जांच के बाद समूह के शेयरों के लेकर जो अस्थिरता के बादल घिरे हुए हैं वो छटेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img