Updated on 06/May/2022 5:19:35 PM
मथुरा। मथुरा सदर थाना क्षेत्र में मच्छी फाटक पर हाइड्रा की टक्कर के बाद एक बाइक सवार बाइक सहित हाइड्रा में फंस गया। बाद में आर्मी के जवानों ने करीब आधा घंटा तक रेस्क्यू चलाकर उसको हाइड्रा से निकाल कर जान बचाई। शुक्रवार सुबह शहर के मच्छी फाटक फ्लाईओवर के पास बाइक सवार युवक दूसरी तरफ से आ रही हाइड्रा मशीन से टकराकर हाइड्रा के नीचे बाइक सहित फंस गया। घटना की सूचना आर्मी के जवानों को मिली तो आर्मी के जवान अपनी बड़ी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गए और 30 मिनट का रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद बाइक सवार युवक को सुरक्षित बचा लिया गया। आर्मी के साहसी कार्य को देखकर लोगों ने सराहना की। अगर इसमें और देरी होती तो बाइक सवार की जान भी जा सकती थी।