The Kerala Story के बाद The Creator Sarjanhar विवादों में घिरा

The Kerala Story के बाद The Creator Sarjanhar विवादों में घिरा
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी के बाद अब अपकमिंग फिल्म ‘द क्रिएटर सृजनहार’ की विवादों में एंट्री हो गई है। फिल्म को लेकर हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने ये आरोप लगाया है कि इसमें लव जिहाद को प्रमोट किया जा रहा है। बड़े पर्दे पर फिल्म 26 मई को रिलीज होने वाली है।

गुजरात के अहमदाबाद में मल्टीप्लेक्स में 24 मई को प्रदर्शन किया है। फिल्म का ट्रेलर 11 मई को रिलीज किया गया है। ट्रेलर दिल्ली के कनॉट प्लेस के पीवीआर सिनेमाहॉल में पूरी कास्ट की मौजूदगी में रिलीज हुआ।

‘द क्रिएटर सृजनहार’ के निर्माता निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया हैं। इसके साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर राजेश कराटे ‘गुरुजी’ हैं। एक डायरेक्टर के तौर पर यह प्रवीण की पहली फिल्म है। वहीं सीआईडी फेम दयानंद शेट्टी, शाजी चौधरी, भुवनेश मैम, रोहित चौधरी, जश्न कोहली, राजा मुराद, हिमानी सहानी, एलिजा सेहगल, बुशरा शेख, अनंत महादेवन, एससंजय स्वराज और प्रमोद महतो भूमिका में नजर आएंगे।

शाजी चौधरी विलेन की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। शाजी ने इससे पहले बॉलीवुड फिल्म जोधा एकबर और टॉप सीरिज मिर्जापुर में नजर आए थे। कुछ समय पहले आई फिल्म पठान में भी वो नजर आए थे।

ट्रेलर रिलीज के दौरान दयानंद रेड्डी ने कहा, “मुझे फिल्म की कहानी काफी यूनिक और अलग लगी, मैं हां कहने से खुद को रोक नहीं पाया। ग्लोबल लेवल पर फिल्म इंसानियत को बचाने के बारे में बात करती है। मैं इस फिल्म में वैज्ञानिक डॉ रेय की भूमिका निभा रहा हूं जो एक दुनिया एक धर्म की विचारधार में विश्वास रखता है। वो अपने विश्वास पर पूरी दुनिया को बदलना चाहता है। मुझे पूरा भरोसा है कि लोग ना सिर्फ इसे पसंद करेंगे बल्कि मेरी भूमिका से रिलेट भी कर पाएंगे।”

इसे भी पढ़े   एक्सरसाइज करने से पहले खाएं ये चीज़ें, ताकि बनी रहे एनर्जी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *