पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव, रिपोर्ट में नहीं हुई दुष्कर्म की पुष्टि
नई दिल्ली । सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला मौत मामले में युवती के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। दोपहर साढ़े तीन बजे करीब मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (MAMC Hospital) से एंबुलेंस के जरिए शव को मृतका के घर ले जाया गया है। बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।