‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन-स्रीलीला की केमिस्ट्री ने ‘किस्सिक’ गाने में लगाई आग,रिलीज हुआ Promo

‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन-स्रीलीला की केमिस्ट्री ने ‘किस्सिक’ गाने में लगाई आग,रिलीज हुआ Promo
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। ‘पुष्पा 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस बीच मिथ्री मूवी मेकर्स ने फिल्म के नए गाने ‘किस्सिक’ का प्रोमो रिलीज कर दिया है। इस गाने में आइकन स्टार अल्लू अर्जुन और स्रीलीला की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली। जिसने रिलीज से पहले ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। गाने का प्रोमो रिलीज करते हुए मिथ्री मूवी मेकर्स ने लिखा,’आइकन स्टार की सिजलिंग केमिस्ट्री आपको हैरान कर देगी।’

जबरदस्त डांस मूव्स
‘किस्सिक’ अपने हाई-एनर्जी डांस मूव्स और कैच साउंडट्रैक के लिए पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है। देवी श्री प्रसाद के संगीत से सजे इस गाने को फैंस से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस का कहना है कि अल्लू अर्जुन और स्रीलीला की जोड़ी ने गाने में जान डाल दी है। ‘पुष्पा’ फ्रेंचाइजी का पहला भाग ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था, और अब ‘पुष्पा 2: द रूल’ से भी दर्शकों की उम्मीदें आसमान छू रही हैं। ‘किस्सिक’ गाने को फिल्म का हाइलाइट माना जा रहा है, और हो सकता है कि चार्टबस्टर बन जाए।

लीड रोल में अल्लू और रश्मिका
सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी लीड रोल में हैं। फिल्म मिथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है, जबकि संगीत का जिम्मा टी-सीरीज ने संभाला है।

पटना में हुआ था हंगामा
‘पुष्पा 2’ फिल्म का ट्रेलर हाल ही में पटना के गांधी मैदान में रिलीज किया गया। इस दौरान भारी संख्या में रश्मिका और अल्लू की झलक पाने फैंस पहुंचे। हर कोई सितारों की एक झलक पाने के लिए बेताब नहीं आया। भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उसे कंट्रोल करने के लिए वहां मौजूद पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। इस दौरान सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो भी वायरल हुए जिसमें दोनों सेलेब्स स्टेज से फैंस से बात करते दिखे।

इसे भी पढ़े   प्रदीप सिंह के मर्डर का मामला,3 शूटर गिरफ्तारआतंकी से जुड़े तार

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *