असमंजस के बीच वाराणसी के कुछ क्षेत्रों में मनी होली,कल भी मानेगी

असमंजस के बीच वाराणसी के कुछ क्षेत्रों में मनी होली,कल भी मानेगी
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी।देशभर में होली का त्यौहार बुधवार को बनाया जाएगा, लेकिन वाराणसी के कुछ नगरीय हिस्सों में मंगलवार को ही रंगोत्सव की धूम देखी गई। सोमवार की रात होलिका दहन के बाद वाराणसी के पक्के महाल, चौक, गोदौलिया,महमूरगंज,सिगरा सहित अन्य क्षेत्रों में प्रातः होली का हुड़दंग प्रारंभ हो गया।लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाया और गले मिले।

लेकिन 11:00 बजे व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी खुलने लगे।कुछ क्षेत्रों में व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद देखें गए। वाराणसी के लोगों में पिछले कई दिनों से होली को लेकर उहापोह की स्थिति बनी थी। जो मंगलवार तक जारी थी।

कई क्षेत्रों में होलिका दहन सोमवार को हुआ तो कई क्षेत्रों में मंगलवार को होगा। वाराणसी में ग्रामीण क्षेत्रों में पहले ही तय कर लिया गया था कि होली बुधवार को खेली जाएगी लेकिन शहरी क्षेत्रों में कुछ ज्योतिषाचार्यों के यह कहने के बाद कि सोमवार को होलिका दहन होगा तथा काशी के लोकाचार,परंपरा में होलिका दहन के बाद रंगो की होली खेली जाती है।लोगों ने इसे माना और उसी अनुसार होलिका दहन किया।

शराब की दुकानों को लेकर भी जोनवार बंदी का आदेश दिया गया था।कुछ क्षेत्र में शराब की दुकानें मंगलवार को बंद थी,तो अन्य क्षेत्रों में बुधवार को बंद रहेंगी। काफी दिनों से यहां पर असमंजस की स्थिति थी, लेकिन प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई। शंका के बीच लोगों ने होली का त्यौहार मनाना प्रारंभ किया। वैसे होली की आधिकारिक छुट्टी 8 मार्च को है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   UP News: एटीएस ने तीन अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *