अमित शाह कर्नाटक दौरे पर,चामुंडेश्वरी देवी मंदिर में की पूजा

अमित शाह कर्नाटक दौरे पर,चामुंडेश्वरी देवी मंदिर में की पूजा
ख़बर को शेयर करे

मैसूर | कर्नाटक में कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी नेताओं ने अपना दौरा और तेज कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के दौर पर हैं। शाह ने सोमवार को चामुंडी हिल्स पर प्रसिद्ध चामुंडेश्वरी देवी के दर्शन और पूजा की। शाह ने कर्नाटक और पूरे देश के लोगों की भलाई और समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की।

भगवान गणेश की भी पूजा

शाह ने चामुंडेश्वरी देवी की पूजा करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की। भगवान गणेश को ‘नाद देवता’ (राज्य देवता) भी माना जाता है। इस दौरान उनके साथ मैसूरु-कोडागु के सांसद प्रताप सिम्हा और विधायक एसए रामदास भी थे।

मंदिर की प्ररिक्रमा भी की
पूजा करने के बाद शाह ने मंदिर की परिक्रमा भी की। अधिकारियों ने कहा कि एक हजार साल से अधिक पुराना मंदिर शुरू में एक छोटा मंदिर था और पूजा का प्रमुख स्थान बनने से पहले सदियों से महत्व रखता था। उन्होंने बताया कि मैसूरु के महाराजाओं के सत्ता में आने से इसका महत्व बढ़ गया। वे चामुंडेश्वरी के महान भक्त और उपासक थे। उन्होंने चामुंडेश्वरी देवी को अपना गृह देवता बना लिया।

10 को चुनाव, 13 मई को मतगणना
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को होगा और नतीजे 13 मई को आएंगे। कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है। राज्य में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   हद से ज्यादा छोटे कपड़ों में बदन दिखाती हैं Janhvi Kapoor,उप्स मोमेंट की आ चुकी नौबत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *