अयोध्या में सुबह-सुबह एनकाउंटर,ट्रेन में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाला बदमाश अनीश ढेर
अयोध्या। अयोध्या 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला सिपाही से हुई हैवानियत का आरोपी बदमाश आज सुबह सुबह यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। इसी एनकाउंटर में उसके 2 साथी बदमाश आजाद और विश्वंभर दयाल घायल हो गए। यूपी एसटीएफ और अयोध्या पुलिस कई दिनों से इस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी। इस मुठभेड़ में दो सिपाही समेत तीन पुलिसवाले घायल हुए हैं।
पुलिस का बयान-अनीश ढेर,दो गुर्गे घायल
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूराकलंदर थाना क्षेत्र के छतिरवा सरैया सीमा के पास पूराकलंदर पुलिस और एसटीएफ की टीम के साथ महिला आरक्षी के हमलावरों की मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में हमले के आरोपी 30 वर्षीय अनीश पुत्र रियाज खान व 40 वर्षीय आजाद खान पुत्र मुख्तार निवासीगण दसलावन,थाना हैदरगंज घायल हो गए। वहीं,पूरा कलंदर थानेदार रतन कुमार शर्मा और 2 सिपाही भी घायल हुए,जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान आरोपी अनीश की मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।
महिला सिपाही से हुई हैवानियत का हिसाब पूरा
गौरतलब है कि इस साल 30 अगस्त को यूपी पुलिस की एक महिला सिपाही पर सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में हमला हुआ था। महिला सिपाही खून से लथपथ ट्रेन की फर्श पर पड़ी हुई मिली थी। इस मामले का खुलासा होने के बाद अयोध्या से लेकर लखनऊ स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में हड़कंप मच गया था। इसके बाद से ही आरोपी बदमाश अनीश यूपी एसटीएफ के राडार पर था। यूपी सरकार ने आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था। ये गैंग बनाकर ट्रेनों में लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे।
हाईकोर्ट ने लिया था स्वत:संज्ञान
खून से लथपथ महिला हेड कॉन्स्टेबल को उस समय फौरन लखनऊ केजीएमयू के ट्रामा सेंटर लाया गया था। पीड़िता के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट के निशान थे। इस जघन्य मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने स्वतःसंज्ञान लेकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। होश में आने पर उसने बताया था कि उस पर दो लोगों ने हमला किया था।