बिधूड़ी के कमेंट पर रोईं आतिशी,बोलीं-मेरे बुजुर्ग पिता को गाली देकर वोट मांग रहे BJP नेता

बिधूड़ी के कमेंट पर रोईं आतिशी,बोलीं-मेरे बुजुर्ग पिता को गाली देकर वोट मांग रहे BJP नेता
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो गए। आतिशी ने कहा कि चुनाव के लिए रमेश बिधूड़ी इतनी घटिया हरकत कर सकते हैं। वोट के लिए वह एक बुजुर्ग को गालियां दिए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि आप 10 साल कर सांसद रह चुके हैं, मेरे पिता को गाली देने के बजाय काम के नाम पर वोट मांगें।

गाली देकर वोट मांग रहे रमेश बिधूड़ी
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर सवाल किए। सीएम आतिशी ने कहा कि मेरे पिता बिना सहारे के चल नहीं पाते। आप चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे, बुजुर्ग व्यक्ति को गाली देने पर उतर आएंगे।

चुनाव के लिए काम के आधार पर वोट मांगे-आतिशी
सीएम ने कहा कि राजनीति के लिए आप इतने घटिया स्तर पर उतर आएंगे,ऐसा सोचा नहीं था। उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली से 10 साल तर सांसद रह चुके हैं। इन 10 साल में आखिर उन्होंने कालकाजी के लोगों के क्या काम किया। आतिशी ने कहा कि वोट मांगने के लिए बताते कि उन्होंने 10 साल में आतिशी द्वारा किए गए काम से बेहतर किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए काम के आधार पर वोट मांगे,मेरे बुजुर्ग पिता को गाली देकर वोट मांग रहे हैं।

आतिशी पर रमेश बिधूड़ी का बाप बदलने का बयान
दिल्ली में एक रैली के दौरान रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी ने बाप बदल लिया। पहले ये मार्लना थीं अब सिंह हो गईं। इस बयान ने न केवल राजनीतिक विवाद को जन्म दिया, बल्कि यह भी दर्शाया कि बिधूड़ी चुनावी रणनीति में व्यक्तिगत हमलों को कैसे शामिल कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने संजय सिंह को “ब्लैकिया” कहा, जो कि उनके द्वारा किए गए हमले का एक और उदाहरण है।

इसे भी पढ़े   'कहां है पी विजयन की पुलिस?' केरल में खालिद मशेल के VIRTUAL संबोधन पर बीजेपी का हमला

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *