अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हमला,खालिस्तान समर्थकों की कायराना हरकत

अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हमला,खालिस्तान समर्थकों की कायराना हरकत
ख़बर को शेयर करे

वॉशिंगटन। अमेरिका में एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। खालिस्तान समर्थकों की ओर से मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया के नेवार्क शहर में यह घटना देखने को मिली है। इससे जुड़ी तस्वीरें हिंदू अमेरिका फाउंडेशन की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई है। इसमें स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर नारे लिखे हुए दिख रहे हैं। भारत और पीएम मोदी के खिलाफ काले रंग के स्प्रे पेंट से यह नारे लिखे गए।

फाउंडेशन ने जोर देते हुए कहा कि इस घटना की जांच घृणा अपराध के रूप में होनी चाहिए। घटना के बाद मंदिर से जुड़े लोगों ने नेवार्क पुलिस विभाग और न्याय विभाग नागरिक अधिकार प्रभाग को इसके बारे में सूचित किया है। यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका में मंदिरों को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया है। अमेरिका के अलावा कनाडा,यूके और ऑस्ट्रेलिया में भी इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती रही हैं।

कनाडा में हुआ था हमला
कनाडा के सरे शहर में भी कुछ समय पहले खालिस्तान समर्थकों की ओर से हमला किया गया था। तब मंदिर के मेन गेट पर लोगों के इकट्ठा होने से जुड़े पोस्टर लगाए गए थे। इसमें आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बदले की बात कही गई थी। नवंबर के आखिरी सप्ताह में सरे मंदिर के बाहर खालिस्तान समर्थक और भारतीय आमने-सामने आ गए थे। यहां भारतीयों ने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ नारे लगाए।

पीएम के बयान के बाद हमला
मंदिर पर हमला तब हुआ है,जब अमेरिका ने हाल ही में दावा किया था कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून की हत्या की एक भारतीय प्लानिंग कर रहा था। इस मामले पर पीएम मोदी ने चुप्पी तोड़ी है। पीएम मोदी ने फाइनेंशियल टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका की ओर से दिए गए सबूतों को देखा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ घटनाएं भारत-अमेरिका संबंधों को पटरी से नहीं उतार सकती। इसके अलावा पीएम मोदी ने खालिस्तानियों पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि ये तत्व अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में धमकी देते और हिंसा भड़काते हैं।

इसे भी पढ़े   अमेठी,मणिपुर या वायनाड… 2024 में कहां से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी?बीजेपी ने कही ये बात

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *