बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे संगम की नगरी प्रयागराज
प्रयागराज | बागेश्वर धाम के अनन्य भक्त आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार की सुबह प्रयागराज पहुंच गए हैं। सुबह उन्होंने संगम स्नान किया। इसके बाद खाकचौक व्यवस्था समिति के महामंत्री महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा के शिविर में संतों से मुलाकात कर रहे हैं। शिविर में चुनिंदा संत मौजूद हैं। इसके बाद मेजा के कुंवर पट्टी में आयोजित मां शीलता कृपा महोत्सव में शामिल होंगे। वहां दोपहर 12 से तीन बजे तक उनका दरबार लगेगा।
कुंवरपट्टी गांव में लगेगा दरबार
बागेश्वर बालाजी के अनन्य भक्त आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार मेजा के कुंवरपट्टी गांव में लगेगा। मां शीतला कृपा महोत्सव में आचार्य धीरेंद्र दोपहर 12 से तीन बजे तक दरबार लगाकर श्रद्धालुओं की समस्या का निदान बताएंगे। इसके साथ आचार्य धीरेंद्र माघ मेला क्षेत्र स्थित महामंडलेश्वर संतोषदास सतुआ बाबा के शिविर भी आ सकते हैं। शिविर में संतों से सनातन धर्म के समक्ष व्याप्त चुनौतियों पर मंत्रणा करेंगे।
आचार्य धीरेंद्र पर एक वर्ग ने पाखंड फैलाने का आरोप लगाया है। इसके बाद उनके पक्ष व विपक्ष में आवाज उठ रही है। इससे लगातार सुर्खियों में बने हैं। इसके बाद उनका मेजा में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसको लेकर प्रशासन सतर्क है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसीपी यमुनानगर दीपक भूपर, डीसीपी क्राइम, एसडीएम विनोद कुमार पांडेय, एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्रा, कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र सहित तमाम अधिकारी दिनभर व्यवस्था में जुटे रहे।
दरबार में शामिल होने वाले लोगों ने कल ही डाल दिया डेरा
आयोजक भाजपा नेता इंद्रदेव शुक्ल ने बताया कि आचार्य धीरेंद्र कृष्ण ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी हो गई है। वहीं, उनके दरबार में शामिल होने के लिए काफी लोग बुधवार को ही आयोजन स्थल पर पहुंच गए।