हिंदू नव वर्ष का शंकराचार्य घाट पर बटुको ने इस अंदाज में किया स्वागत

हिंदू नव वर्ष का शंकराचार्य घाट पर बटुको ने इस अंदाज में किया स्वागत
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | वाराणसी में भारतीय नवसंवत्सर वर्ष 2080 का स्वागत किया गया। शंकराचार्य घाट पर नव संवत्सर पर मंगलम कार्यक्रम में बटुकों ने सूर्य नमस्कार से नवसंवत्सर वर्ष का स्वागत किया। नवसंवत्सर वर्ष 2080 के स्वागत में ॐ अंकित भगवा ध्वज से शहर के चाैक-चौराहे, गली-मुहल्ले मंगलवार से ही सज गए थे। चैत्र प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 से पूर्व ही भगवा आभा से दमकते मुख्य मार्ग अपनी विशिष्टता का परिचय दे रहे थे। जगह-जगह शुभकामना बैनर, अल्पनाएं व रंगोलियां बनाई गई थीं।

हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार को श्रीलाट भैरव भजन मंडल के तत्वावधान में तुलसीदास मार्ग तेलियाना, हनुमानफाटक आदि क्षेत्रों में सड़क के दोनों तरफ दीपमालाएं सजाई गईं।

दोपहर से ही क्षेत्र के उत्साही नौजवानों ने आमजनमानस के सहयोग से दीपक सजाने का कार्य प्रारंभ कर दिया। राम जानकी मंदिर के महंत रामदास ने मंदिर परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव का शुभारंभ किया।

देखते ही देखते अमावस्या की अंधेरी रात दीपक की सात्विक रोशनी से जगमग हो उठी। श्रीराम जानकी मंदिर में कलाकारों ने चैती की धुन पर पचरा आदि देवी गीतों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में केवल कुशवाहा, रितेश कुशवाहा, रामप्रकाश जायसवाल, प्रवीण कुशवाहा, तारकेश्वर नाथ जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   Bhu दीक्षांत समारोह में खाना डिलेवरी करने वाले युवक को मिलेगा गोल्ड मेडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *