थोक व्यापारी बन लोगों से जालसाजी व धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये वसूले
वाराणसी। मोबाइल फोन कंपनी का थोक व्यापारी बन लोगों से जालसाजी व धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये वसूलने वाले शातिर ठग सागर तनवानी उम्र 25 वर्ष पुत्र नरेश तनवानी निवासी मऊ जनपद को चौक पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार। मिली जानकारी के अनुसार विगत 3 सितंबर 2024 को दालमंडी स्थित वी.आर. इंटरप्राइजेज व वेलकम कम्युनिकेशन के मालिक ने चौक थाना पर तहरीर दिया था कि सागर ने साई इंटरप्राइजेज फर्म बनाकर मोबाइल फोन का व्यापार करने के नाम पर 6,32,74,936 रुपये वसूल लिया है और काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो माल दे रहा है और न ही पैसा वापस कर रहा है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर काफ़ी दिनों से फरार चल रहे सागर को सर्विलांस एवं मुखबिर खास की मदद से नोएडा गौतमबुद्ध नगर से धर दबोचा।अभियुक्त काफी शातिर किस्म का जालसाज है जो अपनी बातों में फंसाकर लोगों से पैसा ठगता फिरता है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, दालमंडी चौकी इंचार्ज कुमार गौरव सिंह, उपनिरीक्षक शुभम शर्मा, का.अरविन्द यादव, का.अश्विनी कुमार शामिल रहे।