रेलवे एग्जाम्स पर बड़ी खबर,पेपर को लेकर RRB ने दी गंभीर चेतावनी,नया नोटिस

रेलवे एग्जाम्स पर बड़ी खबर,पेपर को लेकर RRB ने दी गंभीर चेतावनी,नया नोटिस
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ियों के बारे में एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस का शीर्षक है’RRBs द्वारा आयोजित परीक्षाओं में कदाचार। यह नोटिस सोशल मीडिया पर परीक्षा से जुड़ा कंटेंट शेयर करने के बारे में है। सोचिए,अगर आपने मेहनत से परीक्षा की तैयारी की है और कोई दूसरा नकल करके आपसे आगे निकल जाए, तो कितना बुरा लगेगा! इसीलिए RRBs ने यह सख्त नियम बनाया है।

आरआरबी नोटिस के अनुसार, कोई भी व्यक्ति, चाहे वह परीक्षार्थी हो या कोई और,अगर परीक्षा की सामग्री को किसी भी रूप में प्रकट करता है, प्रकाशित करता है, साझा करता है,उसकी कॉपी बनाता है या फिर अपने पास स्टोर करता है या इन कामों में मदद करता है तो उसे गंभीर कदाचार का दोषी माना जाएगा और उसे परीक्षा से प्रतिबंधित / अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
यहां पर RRB नोटिस के डायरेक्ट लिंक की मदद से रेलवे भर्ती बोर्ड का नोटिस देख सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, ‘रेलवे भर्ती बोर्ड ने समय-समय पर उम्मीदवारों और अन्य हितधारकों के ध्यान में यह बात लाई है कि जो कोई भी परीक्षा सामग्री का किसी भी रूप में, पूरी तरह या आंशिक रूप से, मौखिक या लिखित, इलेक्ट्रॉनिक या यांत्रिक तरीके से प्रकट करना, पब्लिश करना, भेजना, स्टोर करना और भंडारण में सहायता करता हुआ पाया जाता है या परीक्षा केंद्र में प्रदान किए गए रफ पेपर को अपने साथ ले जाता है या परीक्षा सामग्री को अनधिकृत रूप से अपने पास रखते हुए पाया जाता है, उसे गंभीर कदाचार माना जाएगा। ऐसे उम्मीदवार को परीक्षा से प्रतिबंधित या अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।’

इसे भी पढ़े   चलती स्कूटी पर बीयर पार्टी कर रही थीं लड़की,तभी सीधा कार से जाकर टकराई

आरआरबी नोटिस में आगे कहा गया है कि RRBs ने कुछ लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक पर ऐसी गतिविधियों में शामिल होते देखा है। ऐसे लोगों के खिलाफ नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी, और यदि आवश्यक हुआ तो इन मामलों की सूचना पुलिस को भी दी जा सकती है। रेलवे बोर्ड का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जानकारी शेयर करने के लिए अच्छे हैं, लेकिन परीक्षा का पेपर लीक करना गलत है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *