पेड़ से टकराकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के बटाउवीर चौराहा स्थित एक पेड़ से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई। घटना मंगलवार रात्रि लगभग 10 बजे की है। खुटहन थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी हरि श्याम निषाद उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र शिवपूजन निशाद बदलापुर की तरफ से बाइक से घर जा रहा था। और बाइक असंतुलित होकर दाहिने तरफ गई और पेड़ से टकरा गई। बाइक की स्पीड अधिक होने के कारण मौके पर ही हरि श्याम की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के कथन अनुसार वह शराब के नशे में पूरी तरह से चूर रहा और वह खुद से दाहिने जाकर पेड़ से टकरा गया। जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी घनश्यामपुर सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।