अज्ञात बोलेरो के टक्कर से बाइक सवार घायल

अज्ञात बोलेरो के टक्कर से बाइक सवार घायल
ख़बर को शेयर करे

मिर्जापुर। मड़िहान मिर्जापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सुगापांख तिराहे पर शुक्रवार की देर शाम अनियंत्रित बोलेरो सामने से आ रहा बाइक सवार को टक्कर मार के भाग गया। बाइक सवार की हालत बेहद गंभीर। जानकारी के अनुसार अनिल पुत्र स्व रामचरन उम्र 25 वर्ष अमोई खचहां का निवासी है।सुगापांख पेट्रोल टंकी से पेट्रोल लेकर घर वापस जा रहा था ज्यों ही सुगापांख तिराहे पर पहुंचा सामने आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। इतने में मोका पाकर बोलेरो चालक बोलेरो लेकर फूर्र हो गया। घायल बाइक सवार की कराह सुनकर मौके पर पहुंचे बाजार वासियों ने 108 नम्बर पर डायल किया। 108 नम्बर एम्बुलेंस गाड़ी की उपलब्धता नहीं हो पाई। घटना स्थल पर पहुंचे आदर्श इंटर कालेज सुगापांख के प्राचार्य बेचन सिंह के गाड़ी से घायल को मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचवाया गया। जहां चिकित्सकों के द्बारा घायल की नाज़ुक स्थिति देखते हुए मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया गया। बता दें कि सुगापांख का तिराहा दुघर्टना स्थल हो गया है।आये दिन लोग यहां गिरकर घायल हो रहें। सड़क के बीच में गड्ढा है ।दुसरी तरफ नीम का पेड़ पेड़ के बगल में मकान निर्माणित है, द्बार पर मिट्टी पटवाई गई है, बरसात में मिट्टी कटकर सड़क पर फैली हुई है। जिससे राहगीर फिसल, फिसलकर सड़क पर गिर कर घायल हो रहें हैं। पुलिस जानकर अनजान बनी हुई है। सड़क पर से मिट्टी हटवा दिया जाय तो दुर्घटना टल सकता है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   यूपी विधान सभा सत्र शुरू होने से पहले सपा ने किया पैदल मार्च,सपा ने किया संग्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *