मोदी सरकार के आठ साल पूरे,8 सालों में 7 से 18 राज्यों तक पहुंची भाजपा

मोदी सरकार के आठ साल पूरे,8 सालों में 7 से 18 राज्यों तक पहुंची भाजपा
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। आज 26 मई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के आज आठ साल पूरे हो रहे हैं। इस संबंध में अगर पीएम मोदी के फैसलों और जीवन पर नजर डालें तो एक बात कॉमन दिखेगी. वो है 8 नंबर। ऐसा लगता है कि उनके जीवन में 8 अंक का सुखद संयोग है।

ज्यादातर बड़े फैसलों का 8 अंक के साथ संबंध
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में ज्यादातर बड़े फैसलों का 8 अंक के साथ कनेक्शन है। उन्होंने नोटबंदी जैसे बड़े फैसले की घोषणा आठ नवंबर को रात आठ बजे की थी। इसके अलावा 8 अगस्त 2019 को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Article 370 ) को लेकर देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान रात 8 बजे ही देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी।

पीएम मोदी का क्या है 8 नंबर से कनेक्शन?
प्रधानमंत्री मोदी का जन्‍मदिन 17 सितंबर को हुआ था। अगर इनका योग किया जाए तो ये भी 8 ही होता है। उनके अधिकांश अहम फैसले,योजनाओं की शुरुआत महीने के 8, 17 और 26 तारीख को ही की है। इनका योग 8 होता है. इस आधार पर ही कहा जाता है कि आठ अंक पीएम मोदी का लकी नंबर है।
यहां समझिए पूरा कनेक्शन

  • पीएम मोदी के जन्म की तारीख- 17 सितंबर ( 1+7=8 )
  • चौथी बार गुजरात के सीएम की शपथ की तारीख- 26 दिसंबर ( 2+6=8 )
  • 2014 के लोकसभा चुनाव का कैंपेन की तारीख- 26 मार्च ( 2+6=8 )
  • पहली बार प्रधानमंत्री बनने की शपथ की तारीख- 26 मई ( 2+6=8 )
  • नोटबंदी का फैसला करने की तारीख- 08 नवंबर ( 0+8=8 )
  • लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन की तारीख- 26 अप्रैल ( 2+6=8 )
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की तारीख- 8 अप्रैल ( 0+8=8 )
  • पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने का निर्णय की तारीख- 26 फरवरी ( 2+6=8 )
  • 17वीं लोकसभा में पीएम मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना- 17 ( 1+7=8 )
इसे भी पढ़े   पठान को टक्कर देने आया शहजादा, बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया फिल्म का ट्रेलर

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *