ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच BoAt Lunar Oasis लॉन्च,इमर्जेंसी SOS मोड समेत 7 दिनों की लंबी बैटरी,जानें…

ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच BoAt Lunar Oasis लॉन्च,इमर्जेंसी SOS मोड समेत 7 दिनों की लंबी बैटरी,जानें…
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। BoAt की एक नई स्मार्टवॉच Lunar Oasis को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। वॉच अल्ट्रा एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगी। वॉच में एनिमेटेड वॉचफेस दिए जाएंगे। इसमें 1.43 इंच अल्ट्रा एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें कस्टम डिजाइन Hi-Tech SIFLI चिपसेट दी जाएगी। साथ ही इन-हाउस X1 प्रोसेसर दिया गया है। वॉच में स्मूथ मल्टी टॉस्किंग, लंबी बैटीर लाइफ के साथ 2.5D 1.43 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। वॉच में 600 nits पीक ब्राइटनेस दी गई है।

700 से ज्यादा एक्टिव मोड
वॉच में आन-बोर्ड जीपीएस नेविगेशन की सुविधा मिलेगी, जो MapmyIndia के साथ आती है। मतलब वॉच से मैप देखा जा सकेगा। वॉच को boAt Crest ऐप से कनेक्ट किया जा सकेगा। वॉच हेल्थ मॉनिटर फीचर के साथ आती है। इसमें हर्ट रेट ट्रैक, स्लीप, SpO2 लेवल, स्ट्रेस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। वॉच में फिटनेस, वेलनेस के साथ 700 से ज्यादा एक्टिव मोड दिए जाएंगे।

मिलेंगे हेल्थ अपडेट
वॉच में वॉइस कॉल, ऐप नोटिफिकेशन रिसीव, टेक्स्ट रिप्लाई और बुकिंग की जा सकेगी। इसमें कंट्रोल म्यूजिक और कैमरा का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही वेदर अपडेट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इमर्जेंसी SOS मोड और क्यूआर कोड जैसी सुविधा मिलेगी।

पानी और पसीने से नहीं होगी खराब
वॉच आईपी 68 रेटिंग के साथ आती है। यह पसीने और हल्की बारिश में अच्छे से काम करती है। वॉच में आपको 7 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया जा रहा है। साथ ही ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 7 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी।

इसे भी पढ़े   मिशन गगनयान के एस्ट्रोनॉट्स की सीक्रेट ट्रेनिंग:10 फीट गहरे पानी में सीख रहे जीरो ग्रैविटी में कैसे जिएं

कीमत और उपलब्धता
BoAt Lunar Oasis स्मार्टवॉच तीन शानदार कलर ऑप्शन में आती है। इसमें ऑलिव ग्रीन मैग्नेटिक सिलिकॉन स्ट्रैप, एक्टिव ब्लैक सिलिकॉन स्ट्रैप, ब्लैक मेटल स्ट्रैप दिया गया है। वॉच की बिक्री शुरू हो गई है। इसकी कीमत 3,299 रुपये है। वॉच को boAt लाइफ स्टाइल डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा। साथ ही फ्लिपकार्ट और अमेजन से वॉच को खरीद पाएंगे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *