सनबीम एकेडमी में ‘अभिनन्दन’ समारोह आयोजित, बोर्ड टॉपर्स को किया गया सम्मानित

सनबीम एकेडमी में ‘अभिनन्दन’ समारोह आयोजित, बोर्ड टॉपर्स को किया गया सम्मानित
ख़बर को शेयर करे

12वीं में अधर्व लखोटिया और 10वीं में शुभांगी पांडे रहे अव्वल, 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 74 विद्यार्थियों का सम्मान

वाराणसी(जनवार्ता)। सनबीम एकेडमी द्वारा इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह ‘अभिनन्दन’ का आयोजन भव्य रूप से किया गया। यह कार्यक्रम रामनगर स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में संपन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी सम्मिलित हुए।

मेधा का सम्मान

समारोह में बताया गया कि 12वीं बोर्ड परीक्षा में 39 और 10वीं में 35 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। 12वीं में अधर्व लखोटिया ने मानविकी वर्ग में 97.6% अंक प्राप्त कर टॉप किया, वहीं प्रिया यादव (95%) और भूमिका तोलानी (94.6%) ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

10वीं के टॉपर्स में शुभांगी पांडे (97.2%), हर्षिता मिश्रा और नंदिनी मिश्रा (95.6%), एवं बालाजी राय (95.4%) प्रमुख रहे।

सनबीम एकेडमी में प्रतिभाओं के सम्मान के अवसर पर गुरुजन।

विद्यालय समूह के सचिव जगदीप मधोक, निर्देशिका पूनम मधोक, सीईओ रोहन मधोक, हेड ऑफ ऑपरेशन सलोनी मधोक और उपनिदेशक डॉ. के. के. पंडा ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में विद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

यह जानकारी विद्यालय के प्रशासक डॉ. निशांत सिंह ने दी।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   नए साल के जश्न के लिए वाराणस में होटल और क्रूज बुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *