बुलेरो ट्रेक्टर दुर्घटना चालक युवती घायल इलाज को भेजने के बजाए उल्टा हुआ हंगामा फिर भेजा

बुलेरो ट्रेक्टर दुर्घटना चालक युवती घायल इलाज को भेजने के बजाए उल्टा हुआ हंगामा फिर भेजा
ख़बर को शेयर करे

देवरिया। रात्रि करीब 8,00 के करीब आस पास बोलेरो गाड़ी संख्या यूपी 53 आरएल 1213 एवं एक स्वराज ट्रैक्टर में आपस में गंभीर टक्कर हो गया वे ट्रेक्टर स्वामी दलन छापर गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग थे जो अपने ही पट्टीदार की कास्तकारी जमीन पर विगत कई वर्षों पूर्व से कब्जा जमाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि वे जावडीह ग्राम भाटपार रानी के तरफ छत का छज्जा ढलाई कर अपने घर दलन छापर के तरफ वापस आ रहे थे। वहीं उनके ट्रैक्टर में एक हेड लाइट के नहीं जलने से गंभीर रूप में दुर्घटना हो गई है।

प्राप्त समाचार के मुताबिक सूत्र बता रहे हैं कि ट्रैक्टर एवं छज्जा ढलाई मशीन की भी कोई वैध कागजात नहीं है। जो ट्रैक्टर में हेड लाइट का नहीं जलना ही दुर्घटना का मुख्य वजह बताया जा रहा है वहीं आमने सामने के टक्कर में बोलेरो गाड़ी चला रहे वाहन स्वामी संजीव तिवारी के चोटिल होने एवं उसमें सवार एक लड़की शिल्पी राय पुत्री गौतम राय उम्र करीब 27 वर्ष के गंभीर रूप में घायल हो जाने पर फिर उसे इलाज हेतु भाटपार रानी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाए जाने व रेफर हो कर देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया तथा वहां से पुनः उसे गोरखपुर रेफर भेजे जाने की खबर है। इस बीच दबंग ट्रेक्टर चालक एवं उसके समर्थकों द्वारा बलेरो के अंदर घायल का इलाज के लिए ले जाने/ भेजे जाने के बजाए उल्टा हंगामा किए जाने की भी खबर है जो मनबढ़ एवं दबंग बताए जा रहे हैं खबर सूत्रों से।

इसे भी पढ़े   'नेहरू सरनेम रखने में क्या शर्मिंदगी है' पर कांग्रेस ने PM मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव किया पेश

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *