BJP सांसदों के लिए था ब्रेकफास्ट,लेकिन हो गई ऐसी गलती;पहुंच गए कांग्रेस के MP,फिर…
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनवाल शर्मा ने दिल्ली के बीकानेर हाउस में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के लिए ब्रेकफास्ट का आयोजन किया। इसके लिए सभी सांसदों को बुलावा भेजा गया,लेकिन इस दौरान आवासीय आयुक्त कार्यालय से बड़ी गलती हो गई और बीजेपी की जगह राजस्थान के सभी सांसदों को फोन चले गए। इसमें बीजेपी के साथ कांग्रेस के सांसदों को भी बुलावा चला गया।
रेजिडेंट कमिश्नर ऑफिस ने तुरंत सुधारी गलती
अतिरिक्त आवासीय आयुक्त अंजू ओमप्रकाश पर आयोजन की पूरी जिम्मेदारी थी। लेकिन, आवासीय आयुक्त कार्यालय से बड़ी गड़बड़ हो गई। हालांकि, उच्चस्तर पर पता चलने पर तुरंत इसे सुधारने की कोशिश की गई और कांग्रेस सांसदों को वापस फोन किए गए। कांग्रेस के सभी सांसदों विनम्रता से ब्रेकफास्ट पर आने के लिए किया गया मना।
कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव
आवासीय आयुक्त कार्यालय ने समय रहते अपनी गलती सुधार ली, लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव ब्रेकफास्ट के लिए बीकानेर हाउस पहुंच गए। क्योंकि, जब भजनलाल जाटव को ब्रेकफास्ट में आने से मना करने के लिए दोबारा फोन किया गया तब वो फोन नहीं उठा पाए थे और जानकारी ना होने की वजह से पहुंच गए। भाजपा सांसदों की बैठक में पहुंचकर भजनलाल जाटव खुद को काफी असहज महसूस कर रहे थे।