नई दिल्ली। पंतजलि फूड्स के शेयर के शेयर में सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में शानदार रिकवरी आई है। सुबह शेयर 868 रुपये पर खुला। लेकिन उस लेवल से निवेशकों की ओर शेयर में खरीदारी लौटी आज शेयर 10 फीसदी के तेजी के साथ 949 रुपये पर जा पहुंचा है।
बाबा रामदेव की पंतजलि फूड्स के शेयर में बीते 8 ट्रेडिंग सेशन में लगातार गिरावट देखने को मिली थी। 24 जनवरी 2023 को शेयर 1215 रुपये के लेवल पर था। उस लेवल से शेयर 865 रुपये तक नीचे जा लुढ़का. यानि बीते 8 ट्रेडिंग सेशन में शेयर में 30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन निचले लेवल से शेयर में तेजी लौटी है। सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में एनएसई और बीएसई में 4 लाख के शेयर्स की ट्रेडिंग हुई है। पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप भी 34,025 करोड़ रुपये हो गया है।
बीते एक साल में शेयर की चार पर नजर डालें तो 22 सितंबर 2022 को पतंजलि फूड्स के शेयर ने 1495 रुपये के हाई तो छूआ था और उन लेवल से शेयर गिरता रहा है। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई को छूआ लेकिन इंडेक्स के मुकाबले पतंजलि के शेयर ने बाजार में अंडरपरफॉर्म किया है। माना जा रहा है कि एक अप्रैल 2023 से सरकार के टैरिंफ रेट कोटा के तहत क्रूड सोयाबीन ऑयल के इंपोर्ट नहीं करने के फैसले के चलते पतंजलि फूड्स के शेयर में ये गिरावट आई है।
पतंजलि फूड्स जिसे पहले रुचि सोया इंडस्ट्रीज के नाम से जाना जाता था देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनियों में से एक है। वित्त वर्ष 2022-23 के अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान पतंजलि फूड्स का टैक्स चुकाने के बाद का बाद के मुनाफे में 140 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और ये 269.18 करोड़ रुपये रहा है। पतंजलि फूड्स में प्रमोटर की हिस्सेदारी करीब 80.82 फीसदी है तो विदेशी निवेशकों के पास 2.27 फीसदी, घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 3.48 फीसदी और पब्लिक के पास 13.41 फीसदी हिस्सेदारी है।