Friday, March 24, 2023
spot_img
Homeराज्य की खबरेंक्या बढ़ सकती है अडानी की मुश्किलें? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने...

क्या बढ़ सकती है अडानी की मुश्किलें? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तोड़ी चुप्पी,दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से ही अडानी ग्रुप पर कई तरह की मुश्किलें सामने आई हैं। अडानी ग्रुप के शेयर लगातार नीचे की तरफ जा रहे हैं। इस बीच भारत में अडानी ग्रुप को लेकर कई तरह की अनिश्चिताएं बनी हुई हैं। वहीं अब सरकार ने भी अडानी ग्रुप को लेकर चुप्पी तोड़ी है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से अडानी ग्रुप पर बड़ा बयान दिया गया है।

अडानी ग्रुप
अडानी ग्रुप ने कई बैंकों से लोन लिया हुआ है। भारत में मौजूद कई बैंकों ने अडानी ग्रुप को कर्ज दिया हुआ है। इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अडानी ग्रुप पर बयान देते हुए कहा गया है कि लोन देने वाले बैंकों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे ओवरएक्सपोज्ड नहीं हैं, अनुमत सीमा के भीतर अडानी समूह को लोन दिया गया है।

अडानी शेयर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कहा गया है कि एसबीआई और एलआईसी दोनों ने ही ये बताया है कि वे अडानी समूह में ओवर एक्सपोज्ड नहीं है। दोनों का कहना है कि अडानी समूह में उनका जो भी एक्सपोजर है वें मुनाफे पर बैठे हैं और वैल्यूएशन के गिरने के बाद भी वे मुनाफे में हैं।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट
बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने हाल ही में अडानी ग्रुप पर एक रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी और गलत तरीके से शेयरों के दाम बढ़ाने का आरोप लगाया है। इस रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। वहीं भारतीय शेयर में लिस्टेड अडानी ग्रुप के शेयरों पर भी पिछले कुछ दिनों से दबाव देखने को मिला है और उनके शेयरों में लोअर सर्किट लग रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img