रोहनिया में कार सवार को मारी गोली
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर इंटर कालेज के सामने वैगनार सफेद रंग की गाड़ी में रोहनिया से मोहनसराय जा रहे व्यक्ति वाजिद को मारी गई गोली। वाजिद चितईपुर अपने साडू के यहां से लौट रहे थे।
मौके पर रोहनिया थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ACP विदुषी सक्सेना, एडीसीपी सहित फॉरेंसिक टीम ने जांच किया।
घायल वाजिद को उपचार हेतु ट्रामा सेन्टर रेफर किया गया।
भदोही खमरिया निवासी वाजिद खान नामक व्यक्ति को बदमाशों ने गाड़ी रोक कर मारी गोली , वाजिद अपनी कर वैगनोर से रोहनिया होते हुए मोहनसराय की तरफ जा रहा था की जगतपुर इंटर कालेज के सामने बदमाशो ने गाड़ी रोक कर गोली मारी। गोली वाजिद के कंधे के निचले हिस्से मे लगी।