कारपेंटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मामला क्षेत्र के मानीकलां गांव का
परिवार में नागपंचमी की खुशियां मातम में तब्दील
खेतासराय(जौनपुर)। नागपंचमी के अवसर पर लोग अपने परिवार के बीच खुशी मानते है। लेकिन क्षेत्र के मानीकलां गांव में एक परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गयी। दरअसल उक्त गांव निवासी 32 वर्षीय कारपेंटर अनुराग उर्फ मन्टू विश्वकर्मा पुत्र पारसनाथ शुक्रवार की सुबह कमरे में लगा पंखा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसके पीछे का कारण पारिवारिक कलह बताया जारहा है। जानकारी के अनुसार मृतक अनुराग की पत्नी गुड़िया देवी से किसी बात को लेकर हुए अनबन में अनुराग अपनी जीवन लीला समाप्त करने की निर्णय पर पहुँच गया और घर के कमरे में लगा पंखा में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक की माता निर्मला देवी गांव के पोखरे के पास नागपंचमी की पूजा करने गयी थी। वहां से आने के बाद बहु गुड़िया दरवाजे के पास बैठकर आवाज लगा रही थी। कई बार आवाज लगाने के बाद दरवाजा अंदर से नहीं खुला तो आस-पास के लोग एकत्र हो गए और दरवाजा को तोड़ा गया। पंखे के सहारे अनुराग को लटकते देख लोग दंग रह गए तथा मां, बहन दहाड़ मार कर रोने लगी। स्वजनों की मदद से आनन-फानन निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अनुराग अपने पीछे अपनी पत्नी गुड़िया व 8 वर्षीय पुत्री लबली और 6 बर्षीय पुत्र अरुण को छोड़ गया। मृतक के पिता पारसनाथ रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते है। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।