प्रधान पति पर मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर। मड़िहान मिर्जापुर तहसील क्षेत्र के पटेवर गांव के प्रधान के पति के खिलाफ तहसीलदार न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सुरक्षित जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। ग्राम सभा पटेवर के प्रधान पति पर ।तहसीलदार न्यायालय से बेदखली की कार्रवाई के लिए उनको नोटिस जारी किया जा सकता है। पटेवर गांव निवासी सुनीता की तरफ से आईजीआरएस पर इस संबंध में शिकायत की गई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि प्रधान के पति द्बारा आवासीय पट्टा की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। इस संबंध में तहसीलदार हेमंत कुमार का कहना है कि शिकायत के निपटारे के न्यायालय की तरफ से कार्रवाई की जा रही है।