Updated on 03/August/2022 7:16:58 PM
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा से पर्सनल डेटा प्रोटक्शन बिल वापस ले लिया। सरकार इसकी जगह ऑनलाइन स्पेस में पर्सनल डेटा प्रोटक्शन के लिए नया बिल लाएगी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिल वापस लेने का प्रस्ताव रखा, जो ध्वनि मत से पारित हो गया। 11 दिसंबर 2019 को यह बिल पर्सनल डेटा प्रोटक्शन के उद्देश्य से लाया गया था। यह बिल एक संयुक्त समिति के पास भेजा गया था। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट 16 दिसंबर 2021 को दी थी।