Updated on 23/May/2022 2:38:44 PM
प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र के अवधानपुर गांव निवासी ऋषभ (4) पुत्र रविशंकर थरिया गांव अपनी ननिहाल सीताराम के घर आया था। बताते हैं कि घर के पास में ही खड़े ई-रिक्शा में चाबी लगी थी। खेलते हुए ऋषण ई-रिक्शा के पहुंच गया और एक्सीलेटर घुमा दिया जिससे ई रिक्शा वह घर के पास एक गड्ढे में जाकर पलट गया। रिक्शा के नीचे दबने से बच्चे की मौत हो गई। बताते हैं कि ऋषभ दो बहनों का इकलौता भाई था। सभी ई रिक्शा चालक को कोसते रहे जिस ने ई-रिक्शा में चाबी छोड़ दी थी।