नोएडा में आवारा कुत्ते ने किया बच्चे पर हमला से बच्चे की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सेट नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसायटी में आवारा कुत्तों द्वारा किए गए हमले में देर रात उपचार के दौरान अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई है। लोग कुत्तों के आक्रामक रवैये से आहत हैं।
बता दें कि कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर उसे बुरी तरह से नोंच डाला था, बच्चे के पेट पर कुत्तों के काटने की वजह से आंत भी बाहर आ गई थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सेक्टर-110 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात तक बच्चे का ऑपरेशन चलता रहा। इस दौरान बच्चे की हालत बेहद नाजुक बनी रही। कुत्तों के हमले से बच्चे के पेट पर 25 जगह छेद हो गए थे।
दरअसल, सोसायटी में सड़क निर्माण कार्य में लगी सपना देवी अपने 8 माह के बच्चे अरविंद को लेकर गई थी। यहां काम करने के दौरान उन्होंने बच्चे को पास में छोड़ दिया। शाम करीब साढ़े चार बजे आवारा कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह से नोंच डाला। मौके पर मौजूद लोगों ने कुत्तों को भगाया और बच्चे को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, वहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया है। जानकारी के मुताबिक, हमला करने वाले आवारा कुत्तों की संख्या सात थी।
सेक्टर- 100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसायटी के लोग बच्चे की मौत के बाद अपने बच्चों के सुरक्षा की मांग को लेकर हंगामा कर कुत्तों को सोसायटी से हटाने की मांग कर रहे है।
साथ ही घटना के बाद आवारा और पालतू कुत्तों पर नियम बनाने की मांग दोबारा तेज हो गई है। लोगों ने प्राधिकरण पर आक्रामक कुत्तों को शेल्टर होम भेजने में लापरवाही करने का आरोप लगाया है। नोएडा के सेक्टर-100 लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के बाहर आक्रोशित निवासियों ने सड़क पर जाम कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने में जुटी है।