थाना चुनार पुलिस द्वारा किशोरी को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले जाने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार,अपहृता बरामद
मीरजापुर। मीरजापुर थाना चुनार एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की भांजी को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-230/2024 धारा 137(2),87 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। पुलिस अधीक्षक “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपहृता की सकुशल बरामदगी व अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः07.08.2024 को उप-निरीक्षक सुरेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता को बरामद करते हुए नामजद अभियुक्त सहाबुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन निवासी करसड़ा बुनकर कॉलोनी थाना रोहनिया जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। थाना चुनार पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।