Cm नितीश कुमार ने गंगा जल आपूर्ति योजना का शुभारम्भ किया

Cm नितीश कुमार ने गंगा जल आपूर्ति योजना का शुभारम्भ किया
ख़बर को शेयर करे

पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजर से दिल्ली दूर नहीं हुई है। राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन में हर घर गंगा जल (गंगा जल आपूर्ति योजना) के उद्घाटन के मौके पर भी इसकी गूंज रही। इस कार्यक्रम में गंगा, वाराणसी और दिल्ली की कुर्सी तीनों की चर्चा रही। दिलचस्प है कि इन तीनों चीजों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सीधा नाता है।

नरेंद्र मोदी जब पीएम पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार बने और चुनाव लड़ने वाराणसी आए, तो उन्होंने कहा था कि वे यहां खुद नहीं आए, बल्कि उन्हें गंगा ने बुलाया है। इधर, नीतीश कुमार का तो बचपन ही गंगा के किनारे बख्तियारपुर में गुजरा है। अब उनके प्रयासों से गंगा का पानी पाइप लाइन के जरिए हाथीदह से राजगीर गया और बोधगया तक पहुंच गया है। 

पाइप लाइन के जरिए गंगा के जल को राजगीर और गया तक लाकर जलाशय में स्टोर किया जा रहा है और यहां से घर – घर सप्लाई दी जा रही है। इस अनोखी योजना के लिए नीतीश कुमार की तुलना राजा भगीरथ से की जा रही है। अब बात वाराणसी की। राजगीर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा का हिस्सा है।

राजगीर गंगा जलाशय के उद्घाटन से पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा – अर्चना हुई। इसके लिए काशी यानी वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के आचार्यों को बुलाया गया था। पंडित पंकज मालवीय के निर्देशन में आचार्य मनीष मिश्र, आचार्य सोनू कुमार मिश्र और आचार्य त्रिलोकी पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की। ये पंडित भी व्यवस्था देख गदगद दिखे।

इसे भी पढ़े   जाम: सड़क 75 फीट चौड़ी…30 फीट से कब्जा भी हटे तो मिले राहत

राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान दिल्ली की कुर्सी का भी जिक्र उठा। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की योजनाओं और नीतियों की जरूरत पूरे देश को है। नीतीश को देश पुकार रहा है।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार पिछले दिनों बीजेपी से अलग होने के बाद देश भर में विपक्षी एकता की मुहिम शुरू किए थे। इस बाबत वे कई नेताओं से मिले और कई नेता उनसे भी आकर मिले थे। लेकिन, इसमें फिलहाल अधिक सफलता नहीं मिलते देख उनकी गतिविधियां इस दिशा में थोड़ी सीमित हुई हैं। हालांकि सधे कदमों के जरिए लक्ष्य तो लगातार नजर में है हीं।

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह कहते हैं जिस नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं, लेकिन वे दावेदारी नहीं करने जा रहे हैं। दूसरी तरफ जदयू और राजद के कई नेता लगातार मंचों से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की आवाज उठाते रहते हैं। दो तरह की बातें इसलिए हैं कि नीतीश कुमार को दिल्ली पहुंचने के लिए तमाम दलों के समर्थन की जरूरत होगी। ऐसा तभी हो सकता है, जब एचडी देवगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल के वक्त जैसे हालात बनें।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *