सीओ की बोलेरो टीपर से टकरायी

सीओ की बोलेरो टीपर से टकरायी
ख़बर को शेयर करे

सोनभद्र (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली चढ़ाई के समीप सोमवार की सुबह क्षेत्राधिकारी चारू द्विवेदी की बोलेरो एक टीपर वाहन से टकरा गयी। इसके चलते बोलेरो वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग अच्छा था कि इस घटना में क्षेत्राधिकारी चारू द्विवेदी बाल बाल बच गयी। वही उनके चालक को कुछ चोट आई है। घटना की जानकारी होते ही ओबरा सीओ डॉ हर्ष पांडेय, थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह समेत कई पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे गये। पुलिस द्वारा उक्त टीपर को थाने में लाकर खड़ा कर दिया गया है। खदान क्षेत्र में चलने वाले वाहनों से एक माह में यह तीसरी घटना है।इसके पूर्व एक सब्जी बेचने वाली महिला और एक अल्ट्राकेट कम्पनी में ड्यूटी करने वाले युवक भी तेज रफ्तार टीपर की चपेट में आकर घायल हो चुके है। जिनका इलाज अलग अलग अस्पतालों में जारी है।लोगों ने खनन विभाग के अधिकारियों तथा पुलिस विभाग से मांग किया है कि खनन क्षेत्र में चलने वाले टीपर वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाये जाने के साथ वाहनों की जांच कराई जाए तथा उनकी गति सीमा भी निर्धारित की जाए। अन्यथा की स्थिति में किसी के साथ भी बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   इंडिया का वो 'एक्स' फैक्टर,जो टीम में शामिल हो जाए तो WTC फाइनल में मचा देगा गदर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *