दलित छात्रा को आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर किया घायल
देवरिया। देवरिया जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम मझगावा में आधा दर्जन लोगों ने एक दलित छात्रा को बेरहमी से मारने पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिसमें नौवी में पढ़ने वाली छात्रा को बाल घसीट कर मारते हुए महिलाएं भी नजर आई। वीडियो वायरल होते ही खुखुंदू पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं छात्रा का नाम सुंदरी ने खुखूंदू थाने में पहुंचकर अब न्याय की गुहार लगा रही है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले में टालमटोल करती नजर आई। वहीं पीड़िता की मां ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर हम सभी खुखुंदू थाने में पहुंचे हुए थे मेरी बेटी घर पर अकेली थी जब घर से बाहर निकली तो गांव के ही देवी शरण अपने लोगों के साथ मिलकर मेरी बेटी को बेहरमी से मारने पीटने लगे। हम लोग को खुखूंदू थाने में आए हैं लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रहा है।