संदिग्ध हाल में गड्ढे में पड़ा मिला युवक का शव

संदिग्ध हाल में गड्ढे में पड़ा मिला युवक का शव
ख़बर को शेयर करे

हत्या की आशंका, प्रकरण की छानबीन में जुटी पुलिस
घर से चंद कदम की दूरी पर मृत मिलने से सनसनी

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरी निस्फ गांव में शुक्रवार को एक युवक का शव संदिग्ध हाल में पाए जाने से सनसनी फैल गई। रात में घर से निकला युवक घर से चंद कदम की दूरी पर स्थित गड्ढे में मृत हाल में पड़ा पाया गया। मौके की परिस्थितियों को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

बताते हैं कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरी निस्फ गांव निवासी अमित सिंह 25 वर्ष पुत्र संगम सिंह बृहस्पतिवार की रात 9 बजे के करीब घर आया। रात 11 बजे के करीब किसी से मिलने की बात कह कर वह घर से निकल गया। देर तक जब वह घर नहीं लौटा, परिवार वाले उसको लेकर चिंतित हो उठे। आसपास तलाश भी की लेकिन पता नहीं चला। सुबह होने पर तलाश की गई तो उसका शव घर से चंद कदम की दूरी पर स्थित, गड्ढे में (जिसमें पानी भरा हुआ था) पड़ा पाया गया। इससे जहां परिवार में चीख-पुकार की स्थिति बन गई। वहीं मौके पर काफी ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही।

मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस:सीओ
क्षेत्राधिकार नगर डॉक्टर चारू द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को गौरी निस्फ गांव में शव पड़े होने की सूचना मिली। पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़े   63 साल में 400 हादसे,200 पायलटों और 50 नागरिकों की मौत… मिग-21 क्यों बना भारत की मजबूरी?

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *