बंद खदान में मिला अज्ञात युवक का शव

बंद खदान में मिला अज्ञात युवक का शव
ख़बर को शेयर करे

सोनभद्र (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली खनन क्षेत्र में स्थित एक बंद खदान में सोमवार को एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। खदान में शव मिलने की सूचना लगते ही खनन क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। वहीं कुछ लोगों द्वारा मामले की सूचना ओबरा थाने को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर सागर भार्गव द्वारा कड़ी मशक्कत के पश्चात मृतक का शव खदान से बाहर निकलवाया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद तथा आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराई गई,लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। सब इंस्पेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 26 वर्ष के करीब है। मृतक क्रीम रंग की शर्ट तथा नीला जींस पहने हुआ था, साथ ही बाएं हाथ में पीली धातु का कड़ा तथा दाहिने हाथ में कलावा बांधे था।मौजूद लोग कयास लगा रहे थे की पैर फीसलने के चलते युवक बंद पड़ी खदान में गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   गोरखनाथ मंदिर में योगी ने सुनी 600 फरियादें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *