ससुराल में गया युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,हत्या की आशंका

ससुराल में गया युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,हत्या की आशंका
ख़बर को शेयर करे

मिर्जामुराद ( जनवार्ता )। क्षेत्र के चक्रपानपुर/मोंगलावीर गांव के ताल में रविवार की अपराह्न औधे मुंह पड़ा एक 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। अमीनी (मिर्जामुराद) गांव निवासी विनोद पटेल (35 वर्ष) अपनी पति-पत्नी अनीता व दो बच्चों के साथ शनिवार को अपने साला रविंद्र पटेल के के शादी पार्टी कि नवंबर को परिवार सहित क्षेत्र के मोंगलावीर (मिर्जामुराद) गांव अपने ससुराल गए थे। उक्त युवक शनिवार की रात चौथी रस में (बकरा पार्टी) संपन्न होने के बाद अपने घर के लिए निकल गया।

इधर रविवार की सुबह पत्नी अनीता अपने बच्चों के साथ घर पहुंची तो पता चला कि अभी युवक अपने घर पर नहीं आया है। इसके बाद युवक के परिजन खोज बिन में लग रहे। कि ग्रामीणों द्वारा चक्रपानपुर व मोंगलावीर गांव के बीचो-बीच ताल में औधे मुंह पड़े शव की सूचना मिलते ही ससुराल पक्ष के लोग मौके पर पहुंच युवक के ससुर किशोरी पटेल ने अपने दामाद के रूप में किया। मौत की खबर मिलते ही ससुराल पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। मृतक के पास दो डिस्पोजल ग्लास, मास्को एक कागज में रखा संदिग्ध पदार्थ पाया गया।

मृतक तीन भाइयों में दुसरे स्थान पर रहा। मृतक को एक बेटा व एक बेटी बताया गया। मृतक के पिता फेकू पटेल ने बताया कि बेटा मध्य प्रदेश के जबलपुर में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम कर अपने परिजनों का भरण पोषण करता था। और अहमदाबाद से एक सप्ताह पुर्व घर पर आया था। मौके पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। इधर मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। मृतक के जब से संदिग्ध पदार्थ वह चॉकलेट पाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले पर्दाफाश होगा।

इसे भी पढ़े   मनीष कश्यप की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश सरकार को भेजा नोटिस, तमिलनाडु से भी मांगा जवाब

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *