बिहार में जहरीली शराब से नहीं रुक रही मौतें,फिर 8 लोगों की संदिग्ध मौत
बिहार। बिहार में एक बार फिर शराब का कहर देखने को मिला है। जहरीली शराब से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार मोतिहारी में 8 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। जबकि छह लोगों की आंख की रोशनी चली गई। आंशका जताई जा रही है कि जहरीली शराब के सेवन से मौत हुई है। हालांकि अभी तक मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है।
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई आठ लोगों की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग जहरीली शराब को मौत कारण बता रहे हैं, तो वहीं परिजन इस बात से इनकार कर रहे है। इलाके में डायरिया फैलने की भी आशंका जताई जा रही है।
‘पीड़ित ने कहा शराब पी थी’
आशंका जताई जा रही है कि मरने वाला की संख्या बढ़ सकती है। 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में भर्ती पीड़ित ने शराब पीने की बात को स्वीकार किया है। पीड़ित ने बताया कि आंखों से कम दिखाई दे रहा है और दम भी फूल रहा है।
सदर अस्पताल में इलाज के लिए आए कुमुद ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारी में लक्ष्मीपुर आए थे। जहां उन्होंने गुरुवार के शाम शराब पी थी। उसके बाद शुक्रवार से दम फूलने लगा है और धुंधला दिखाई देता है। बता दें,संदिग्ध मौत का ये सिलसिला हरसिद्धि थाना क्षेत्र से गुरुवार की रात शुरू हुआ था। जो शुक्रवार के देर रात बढ़कर आठ तक पहुंच गया।
पहले बाप-बेट की हुई मौत
सबसे पहले जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार में महज चार घंटे के अंतर में बाप-बेटे की मौत हुई। पहले पिता नवल दास की मौत हुई और फिर बेटे परमेंद्र दास ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद मठ लोहियार गांव पहुंची चिकित्सकों की टीम ने मौत का कारण डायरिया बताया और बीमार पड़े लोगों को डायरिया से पीड़ित बताया। वहीं, मृतक नवल दास के पड़ोसी हरीलाल सिंह ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।