Homeराज्य की खबरेंह‍िंडनबर्ग र‍िपोर्ट के बावजूद अडानी ने गाड़े झंडे;इस कंपनी का मुनाफा जानकर...

ह‍िंडनबर्ग र‍िपोर्ट के बावजूद अडानी ने गाड़े झंडे;इस कंपनी का मुनाफा जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली। ह‍िंडनबर्ग र‍िपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी ग्रुप की कंपन‍ियों के शेयर में जबरदस्‍त ग‍िरावट देखी गई थी। जनवरी 2023 में ह‍िंडनबर्ग के खुलासे के बाद ग्रुप की कंपन‍ियों के शेयर में काफी ग‍िरावट दर्ज की गई थी। एक महीने से भी ज्‍यादा समय तक चली इस ग‍िरावट के कारण अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये तक घट गया था। लेक‍िन मार्च 2023 में खत्‍म हुई त‍िमाही में अडानी ग्रुप की अडानी ट्रांसमिशन को जबरदस्‍त मुनाफा हुआ है। कंपनी को हुए फायदे का असर शेयर पर भी द‍िखाई दे सकता है।

प‍िछले साल कमाया था 237 करोड़ का शुद्ध लाभ
आपको बता दें अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड का शुद्ध लाभ 2022-23 की मार्च तिमाही के दौरान 85.48 प्रतिशत बढ़कर 439.60 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया गया क‍ि कंपनी ने 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 237 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की सालाना आधार पर कुल आय 3,165.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,494.84 करोड़ रुपये हो गई।

शुद्ध लाभ बढ़कर 1,280.60 करोड़ रुपये हुआ
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एटीएल का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,280.60 करोड़ रुपये हो गया। यह इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,235.75 करोड़ रुपये था। इस दौरान कुल आय 13,840.46 करोड़ रुपये रही,जो 2021-22 में 11,861.47 करोड़ रुपये थी। एक अन्य बयान में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा,’हम पारेषण और वितरण क्षेत्र में अग्रणी हैं। कंपनी ने दक्षता, प्रदर्शन तथा परिसंपत्ति विकास में लगातार नए मानक स्थापित किए हैं। अडानी ट्रांसमिशन तेज वृद्धि के लिए अच्छी स्थिति में है।’

इसे भी पढ़े   'पहले मां का कर्ज, फिर देश का फर्ज'… वंदे भारत के उद्घाटन के बाद बोले पीएम मोदी-'निजी कारणों से आपके बीच नहीं आ पाया'

आपको बता दें अडानी ग्रुप पर ह‍िंडनबर्ग की तरफ से शेयरों के दाम में लगाए गए हेरा-फेरी के आरोपों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के ल‍िए एक्सपर्ट कमेटी का गठन क‍िया था। आपको बता दें प‍िछले एक साल में 4,238 रुपये का हाई टच करने वाला अडानी ट्रांसम‍िशन का शेयर मार्च में ग‍िरकर 630 रुपये पर आ गया। इस शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 630 रुपये और हाई लेवल 4,238.55 रुपये है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img