सेवापुरी में टेक्सटाइल पार्क बनने से बदलेगी तस्वीर-धर्मेंद्र राय
•एक वर्ष के अंदर हर गांव में विकास की सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी
•सड़कों का जाल बिछेगा और घर-घर उपलब्ध होगा पानी
वाराणसी,जनवार्ता।विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय ने दावा किया है कि 1 वर्ष के अंदर सेवापुरी के हर गांव में विकास की सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। सड़कों का जाल बिछेगा और घर-घर पीने का पानी उपलब्ध होगा। शिक्षा और रोजगार के भी व्यापक प्रबंध का पूरा खाचा खींच दिया गया है। उन्होंने बताया कि टेक्सटाइल पार्क का प्रस्ताव किया गया है और शीघ्र ही शाहजहांपुर में 100 एकड़ क्षेत्र में इसका निर्माण प्रारंभ होगा। टेक्सटाइल पार्क के बनने से पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। रोजगार के नए-नए आयाम बनेंगे। कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रह जाएगा।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 वर्ष के कार्यों को ऐतिहासिक बताते हुए पत्रकारों से बातचीत में श्री राय ने कहा कि स्पष्ट नीति, साफ नियत, प्रतिबद्धता पूर्ण नियोजन के सब प्रयास सुफलित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज चिकित्सा, शिक्षा तथा रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुए हैं और आगे भी जारी रहेंगे। यूपी के कानून व्यवस्था की मिसाल पूरे देश और दुनिया में दी जा रही है।बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर से प्रदेश के आर्थिक विकास को ऊंचे पायदान पर पहुंचाया गया है। कहां कि सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से अनेक काम हुए हैं। पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास का जो काम हुआ है और पिछले 50 वर्षों में नहीं हुआ। वाराणसी में बने कैंसर सेंटर से पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार तथा अन्य प्रदेशों को भी लाभ हो रहा है। वाराणसी में एनआईएफटी (नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी) के निर्माण के बाद युवाओं को शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में लाभ होगा। योगी सरकार ने अपराध पर अंकुश प्राप्त करने के साथ ही भ्रष्टाचार पर भी नियंत्रण लगाया है। किसानो ,गरीबों, मजदूरों के साथ न्याय हो रहा है। आज भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सातों दिन 24 घंटे क्षेत्र में है और समस्याओं को दूर कर रहे हैं। 24 घंटे बिजली के साथ ही 24 घंटे पानी की व्यवस्था हो गई है।