नशे में धुत नाबालिग ने हाइड्रा से किसान को कुचला,मौत,हंगामा

नशे में धुत नाबालिग ने हाइड्रा से किसान को कुचला,मौत,हंगामा
ख़बर को शेयर करे

आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

डीडीयू नगर/चंदौली (जनवार्ता)। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हृदयपुर गांव में डीएफसीसी का कार्य कर रहे एक हाइड्रा की चपेट में आने से उसी गांव के एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और शव रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर मुआवजे की माग के साथ ही एक व्यक्ति के नौकरी की मांग पर अड़ गये हैं। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है। ग्रामीण डीएफसीसी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े हुये हैं। आरोप है कि हाइड्रा चला रहा चालक नाबालिग था तथा नशे में धुत्त था। घटना के बाद वह हाइड्रा छोड़कर मौके से फरार हो गया।

मृतक किसान के शव साथ बैठा परिजन। जनवार्ता

जानकारी के अनुसार हृदयपुर निवासी किसान 60 वर्षीय फूलचंद यादव मंगलवार प्रातः अपने खेत पर गए थे। खेत से वापस लौटते समय डंपर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये और शव को रखकर हंगामा करने लगे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाइड्रा चालक नाबालिग था और वह मोबाइल पर बात कर रहा था तथा नशे में धुत्त था, जिसके चलते घटना हुई। सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह,रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार व कुड़ाबाजार पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटे हुये हैं। आक्रोशित ग्रामीण व परिजन डीएफसीसी अधिकारियों को मौके पर बुलाने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपये नगदी व एक व्यक्ति को नौकरी दिए जाने की मांग पर अड़े हैं।

इसे भी पढ़े   सिर्फ 26 दिन का ईंधन बचा,अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी कब तक होगी?
घटना के बाद धरना पर बैठे ग्रामीण। जनवार्ता

वही इस घटना के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुये डीएफसीसी कार्य में लगे सभी कर्मी व मजदूर मौके से पलायित हो गये हैं। लगभग 2 घण्टे बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीएफसीसी के एक वरिष्ठ कर्मचारी ने लोगों से वार्ता के बाद उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर निर्णय कराने के लिए एक घंटे का समय लिया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यदि एक घण्टे में कोई निर्णय नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा। फिलहाल पुलिस घटना पर मौजूद है और मामले छानबीन के साथ स्थिति और नजर रखे हुए है। खबर भेजे जाने तक ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी था।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *